हिमखबर डेस्क
विश्वप्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने वाले विदेशी पायलटों के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार देर शाम एक और विदेशी पायलट दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गया।
रूस के 39 वर्षीय पायलट पॉवेल सुकोत्सकी सोलो फ्लाइट के दौरान उत्तराला और होली के बीच जालसू पास की पहाड़ियों में हादसे का शिकार हो गए। मौसम खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई बताई जा रही है।
पायलट की रीढ़ की हड्डी और पैरों में चोटें आई हैं। बुधवार सुबह बीड़ बिलिंग पैरा माऊंटेन रैस्क्यू टीम ने हैलीकॉप्टर (चॉपर) की मदद से पायलट को रैस्क्यू कर विवेकानंद अस्पताल, पालमपुर पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
रैस्क्यू टीम के हैड राहुल सिंह ने बताया कि मंगलवार को हादसे के बाद वॉकी-टॉकी के माध्यम से पायलट से संपर्क किया गया था। उसने बताया कि वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया है। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे उसे सफलतापूर्वक रैस्क्यू किया गया।


