व्यूरो रिपोर्ट
शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। छपरा में जहरीली शराब पीने 39 लोगों की मौत हो गई है।
परिजन जहां इस हादसे के पीछे जहरीली शराब को बता रहे हैं, वहीं प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी मिलेगी।
मामले को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जहरीली शराब से देशभर में लोग मरते हैं। ऐसे में इसके प्रति लोगों को खुद सचेत रहना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि जो शराब पिएगा, वह तो मरेगा ही। विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं।
लोगों को सचेत रहना चाहिए, क्योंकि जब शराबबंदी है, तो खराब शराब मिलेगी ही।