गाड़ी सडक़ किनारे खड़ी कर पालतु कुत्ते को साथ लेकर निकले थे दोनों, छानबीन में जुटी पुलिस
पालमपुर – बर्फू
पैराग्लाइडिंग घाटी बिलिंग को जाने वाले रास्ते पर बर्फ के बीच युवक और युवती का शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार दोनों रास्ते में गाड़ी खड़ी कर पैदल अपने पालतु कुत्ते के साथ जंगल की तरफ निकले थे। युवक के चेहरे को जंगली जानवरों द्वारा नोचा गया है।
युवक का पालतू कुत्ता मौके पर ही मौजूद था और जंगल में भौंक रहा था। ऐसे में रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में आसानी रही। क्यास लगाए जा रहे हैं कि बिलिंग से वापस आते वक्त दोनों रास्ता भटक गए या फिर बर्फ में फिसल गए। वहां से निकल न पाने के कारण ठंड से उनकी मौत हो गई।
रेस्क्सू टीम द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए बैजनाथ अस्पताल लाया गया। मृतकों की पहचान अभिनंदन गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी शिवनगर पठानकोट व प्रणिता बालासाहेब कुंभार निवासी पुणे महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
बीड़ थाना प्रभारी दलीप सकलानी के बोल
पुलिस थाना बीड़ के प्रभारी दलीप सकलानी ने बताया कि अभिनंदन गुप्ता चौगान में रह रहा था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कर्णवीर सिंह निवासी चौगान और युवक के दोस्तों ने थाने में करवाई थी। दोस्तों के अनुसार अभिनंदन गाड़ी में अपने पालतू कुत्ते के साथ बिलिंग गया था। गाड़ी को बिलिंग घाटी के मोड़ पर खड़ी कर पैदल ही जंगल की तरफ निकल गया।
शाम तक उसके वापस न आने और फोन पर संपर्क न होने पर दोस्तों ने पुलिस से संपर्क किया। छानबीन के दौरान पता चला कि युवक के साथ एक युवती भी थी। सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह माउंटेन पारा रेस्क्यू टीम, बीड़ पुलिस और स्थानीय लोग दोनों की तलाश में जंगल की तरफ निकले। बीड़ घाटी के मोड़ नंबर सात के ऊपरी जंगल में दोनों के शव बरामद किए गए।
ये रहे उपस्थित
रेस्क्यू टीम में माउंटेन पारा रेस्क्यू के मुख्य राहुल व उनके साथ भगवान सिंह, संजय कुमार, राजेंद्र ठाकुर, नीलकमल, राकेश, श्रवण, संजय ठाकुर, सुरेंद्र, जितेंद्र, अभय मनोज, अजय, रोहित व हरदेव शामिल रहे। वहीं, पुलिस टीम में एसएचओ दलीप, एचएएसआई विनोद कुमार, एचसीसी रविंद्र बक्शी और रेखा कटोच शामिल रही।
चार दिन पहले पहुंची थी युवती
लोगों के अनुसार युवक अभिनंदन गुप्ता काफी सालों से लैंडिंग साइड के पास सूजा में रहता था। वह ट्रैकिंग भी करता था, उसके साथ जिस युवती का शव मिला है वह तो दो-चार दिन पहले ही अकेली घाटी में पहुंची थी।

