बिलासपुर – सुभाष चंदेल
राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंदला धार में गुरुवार शाम को छात्रों ने कॉलेज निदेशक सह प्रधानाचार्य हिमांशु मोंगा के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया है, जिसे लेकर छात्रों में गहरा रोष है।
कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर छात्र-छात्राओं ने “हिमांशु मोंगा मुर्दाबाद” और “वी वांट जस्टिस” जैसे नारे लगाए।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं को आपत्तिजनक संदेश भेजे जाते हैं और उन्हें कॉल कर परेशान किया जाता है।
गौरतलब है कि हिमांशु मोंगा के खिलाफ सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज के एक पूर्व छात्र द्वारा अप्रैल माह में “समग्र ई-समाधान” पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
शिकायत में उल्लेख है कि जब वह सुंदरनगर कॉलेज में संकाय सदस्य के रूप में कार्यरत थे, तब भी इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त थे। अब यह व्यवहार हाइड्रो कॉलेज में भी जारी है।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर इस शिकायत की कॉपी वायरल होने के बाद कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण हो गया। छात्रों का कहना है कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
उधर पुलिस ने प्रधानाचार्य को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।