बिलासपुर में गोलीकांड के बाद सरेआम लहराई गईं तलवारें, एक कर्मचारी घायल

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

शहर के साथ लगती बंदला पंचायत के परनाली स्थित मिल्क प्लांट पर 4-5 लोगों द्वारा तलवारों व डंडों से हमला किया गया, जिसमें एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है। हमले की सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें हमलावरों को तलवारें लहराते हुए देखा जा सकता है।

घटना के अनुसार, गत शाम को मिल्क प्लांट में कार्यरत कर्मचारी नए साल की पार्टी मना रहे थे, जब घायल और हमलावर की आपस में बहस बाजी हुई। घायल ने एक हमलावर को थप्पड़ मारे और उसकी टोपी जला दी, जिस पर हमलावर ने अपने 4-5 साथियों के साथ मिल्क प्लांट पर हमला किया।

थाना सदर पुलिस ने घायल रमेश कुमार के बयान के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक दो हमलावरों की पहचान हो पाई है, जिनमें शशि कांत और रोहित निवासी जिनणू थाना सदर शामिल हैं।

एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी के बोल

एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इसके लिए थाना सदर प्रभारी को टीम के साथ रवाना कर दिया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...