बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बिलासपुर के गांव कोट के निवासी सिपाही बुद्धि सिंह को सी.आर.पी.एफ. के ऑफिसर ट्रेंनिग सेंटर गुरुग्राम (हरियाणा) में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय द्वारा दो अलग अलग ऑपरेशनों में 05 आतंकवादियों को मार गिराने में अपनी वीरता व अदम्य साहस दिखाने लिए एक साथ 02 पुलिस पदकों से नवाजा गया है।
( पहलेे वीरता पुलिस पदक से मार्च 2019 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोभाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है) उल्लेखनीय है कि बिलासपुर के इस निडर और जांबाज सिपाही को तीसरी बार वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। सिपाही बुद्धि सिंह वर्ष 2016 से 2019 तक श्रीनगर में सी.आर.पी.एफ. की ( Valley Qat Team) टीम का 03 साल अहम हिस्सा रहे, जिसका का काम घाटी से आतंकवादियों का सफाया करना है।
सिपाही बुद्धि सिंह का अपनी टीम में मुख्य काम हाउस इंटरवेंशन करना था जिसमें उनको महारत हासिल है, ने अपनी टीम के साथ मिलकर लगभग 25 से ज्यादा सफल ऑपरेशनों में 50 से अधिक आतंकवादियों का सफाया किया है वे हाउस इंटरवेंशन टीम के अहम सदस्य रहे। इनका मुख्य काम होता है घर में छुपे हुए आतंकवादियों को घर के अन्दर घुसकर मारना। सिपाही बुद्धि को उनकी बहादुरी व अदम्य साहस की वजह से अभी तक वीरता पुलिस पदक-03, डी.जी. डिस्क व प्रशंसा पत्र-05, जे एंड के डी. जी. मैडल-01, एन.आई.ए. डी. जी. प्रशंसा पत्र-01 मिल चुका है।
जो इनकी वीरता और बहादुरी का परिचय देता है। इस जांबाज़ हीरो की बहादुरी पर उनके पिता श्री आशा राम, माता श्रीमती सुमती देवी, पत्नी मोनिका, बेटा निशांत, बेटी वंशिका और परिवार के सभी सदस्यों और हर बिलासपुर निवासी को नाज है।