बिलासपुर, सुभाष चंदेल
ज़िला बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को मूलभूत सुबिधा से बंचित होना पड़ रहा है मरीजों को सीटी स्कैन करवाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें सीटी स्कैन करवाने के लिए निजी अस्पतालों या दूसरे स्थानों का रुख करके काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे है ।
यही नही बिलासपुर जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को बैठने की कोई भी सुविधा नही है तथा बैठने के लिए काफी समस्या उठानी पड़ रही है ।
गर्भवती महिलाओं का कहना है कि सुबह से लेकर शाम तक उन्हें खड़े होकर ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है या जमीन पर बैठ कर ही करना पड़ रहा है महिलाओं का प्रसाशन से आग्रह है कि गर्भवती महिलाओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की जाए ताकि गर्भवती महिलाओं के साथ साथ अन्य महिलाओं को भी कोई समस्या न आए ।
वहीं चांदपुर निवासी अपना सीटी स्कैन करवाने के लिए बिलासपुर अस्पताल आये हुए थे लेकिन मशीन खराब होने की बजह से उन्हें प्राइवेट अस्पताल में करवाना पड़ा उन्होंने बताया की पिछले वर्ष भी सीटी स्कैन करवाने आए थे लेकिन उस समय भी मशीन खराब पड़ी हुई थी उन्होंने सरकार व जिला प्रसाशन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं से निजात दिलाई जाए
वंही क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस एन के भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल की सीटी स्कैन की मशीन 2018 से खराब पड़ी है ओर इसको ठीक करवाने के लिए लाखों रुपए का खर्चा आएगा उन्होंने कहा कि इसके खर्चे को लेकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है ।
उन्होंने बताया कि अगर मशीन ठीक नही होती है तो दूसरे जिलों के अस्पतालों की तरह बिलासपुर अस्पताल की मशीन को भी किसी निजी कंपनी को देकर यंहा के लोगों को समस्या से निजात मिल जाएगी और लोगों के सीटी स्कैन हो सकेंगे ।उन्होंने बताया कि कुछ पद खाली होने की बजह से भी समस्या आ रही है सरकार को इसके बारे में अवगत करवाया गया है .।