बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बिलासपुर के लुहणु क्रिकेट मैदान में रविवार को जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में पुराने शहर नए तक विरासत ए कहलूर खेल उत्सव का आगाज किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।
इस कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग , विधायक सुभाष ठाकुर, विधायक जेआर कटवाल सहित अन् य गणमान् य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्राचीन एवं सभ्यता को संेजोकर रखने की जरूरूत हैैं ।
प्राचीन इतिहास व संस्करीत हमेें बुजगो द्धारा हासिल की गई उपलब्धियों को जानने का अवसर देती है। उन्होंने भारतीयता के विचारक एवं सुप्रसिद्ध लेखक डा श्याम प्रसाद मुर्खजी के कथन पर चर्चा करते हुए कहा कि जो कौम , जो राष्टर,जो समुदाय,जो समाज अपने इतिहास को भुला देता है , इतिहास उसे भुला देता है। इसलिए इसे नहीं भुलाया जाना चाहिए।
जो कौम इसे भुला देती हेै। वह कौम लक्ष्य तय नहीं करती सकती हैं । उन्होंने कहा कि हमें अपनी गौरवपूर्ण संस्करिति पर गौरव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भावी पीढी को अ आज तक गलत इतिहास पढाया गया। उन्होंने इस आयोजन को लेकर जिला क्रिकेट संघ को बधाई दी।
उन्होंने इस अवसर पर पुराने शहर से नए शहर में आकर बसे वरिष्ठ नागरिको को चित्र भेंट कर सम्मानित किया। वहीं इस अवसर पर हिमाचली मुंडा के नाम से जाने वाले अनुज श्याम ने लोगों को खूब हंसाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप चंदेल ने कहलूर रियासत के इतिहास पर पूर्ण जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर मुख्यमंत्री पीके धूमल ने क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51000 व उपविजेता टीम को 21000 के इ्रनाम व टराफी देकर सम्माानित किया। ।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ विशाल जगोता , जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, जिला भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष करीषन चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।