बिलासपुर का बेटा राज्य बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
बिलासपुर जिले के स्वारघाट के समलेटु गाँव के युवा एवं प्रतिभाशाली विधि स्नातक दीपक ठाकुर ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण के बल पर हिमाचल प्रदेश राज्य बार काउंसिल में अधिवक्ता (Advocate) के रूप में पंजीकरण प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से परिवार, क्षेत्र और शिक्षण संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि दीपक ठाकुर ने अपनी स्नातक तक की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर से पूर्ण की उसके बाद विधि स्नातक की शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से पूर्ण की है।
वे अपने विधि ज्ञान और नैतिक मूल्यों के साथ समाज में न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए कार्य करने को तत्पर हैं।
स्थानीय नागरिकों, शिक्षकों और सहपाठियों ने दीपक ठाकुर को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।