बिलासपुर, सुभाष
जन समास्याओं को घर द्वार निपटाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गये जनमंच कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर जिला के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बस्सी में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में नैनादेवी की 10 पंचायतों के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों, जनता के चुने हुए नुमाइंदों के समक्ष निपटाने के प्रयास किया गया. वहीं कार्यक्रम की शुरूआत में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए 05 साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जिसके बाद एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत पौधा भी लगाया. वहीं बस्सी स्कूल परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए योजनाओं से सम्बंधित स्टाल का भी निरीक्षण किया. जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने जनता की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं को सुलझाने के निर्देश भी दिए. वहीं जनता को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार जनता की समस्याओं को घर द्वार पर ही सुलझाने के लिए काम करती आई है और आगे भी यह जारी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में वर्ष 2019 में पहले चरण में नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र में 34 नए ट्रांसफार्मर्स लगाए गए है जबकि दूसरे चरण में 27 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने व 33 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाये जाने की बात कही ताकि बिजली कमी की समस्या से स्थानीय लोगों को निजात मिल सके. गौरतलब है कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान नैनादेवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर व पूर्व बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे और मंत्री सहित लोगों की समस्याएं सुनी.