बिना वेतन एक वर्ष से सेवाएं दे रहे संदेहड़ा के राजेंद्र कुमार बने औरों के लिए भी प्रेरणा

--Advertisement--

बिना वेतन एक वर्ष से सेवाएं दे रहे संदेहड़ा के राजेंद्र कुमार बने औरों के लिए भी प्रेरणा।

हमीरपुर – ज्योति पठानियां 

अपने विषय और छात्रों से गहरा लगाव रखने वाले सेवानिवृत कला अध्यापक राजेंद्र कुमार सेवानिवृत्ति के पश्चात भी बिना किसी वेतन के अपनी स्थानीय पाठशाला राजकीय माध्यमिक पाठशाला बांदल (अंडर कॉम्प्लेक्स राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला टिहरा) में पिछले एक वर्ष से कला विषय को बच्चो को पढ़ा रहे है । जो अपने आप में एक मिसाल है ।

साठ वर्ष के राजेंद्र कुमार गांव संदेहडा डाक घर खौदा सब तहसील टिहरा से संबध रखते है । राजेंद्र कुमार ने साढ़े उन्नीस वर्ष बतौर कला अध्यापक और बारह वर्ष बतौर बुनियादी अध्यापक हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में सेवाएं प्रदान की है ।

साल 2022 में ये राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला भराड़ी (सजाओ पीपलू) से बतौर कला अध्यापक सेवानिवृत हुए है। सेवानिवृत्ति के पश्चात राजेंद्र कुमार को जब ये पता लगा कि उनके गांव के पास ही के राजकीय माध्यमिक पाठशाला बांदल में कला अध्यापक का पद खाली चल रहा है।

तो उन्होंने बजाय घर में आराम करने के इस पाठशाला के बच्चों को पढ़ाना ज्यादा बेहतर समझा उसके बाद एक साल बीत गया राजेंद्र कुमार तब से इन बच्चो को बड़ी ही तन्मयता के साथ बिना किसी वेतन या किसी और अपेक्षा के पढ़ा रहे हैं।

वे कहते हैं कि इस विभाग ने उन्हे बहुत कुछ दिया है अब उनकी भी जिम्मेवारी बनती है कि किसी तरह थोड़ा बहुत कर्ज चुकता किया जाए साथ ही वे कहते है की उनको अपने विषय से और बच्चो से बहुत प्यार है और जब तक पाठशाला चाहेगी वो अपनी सेवा जारी रखेंगे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कांगड़ा चम्बा उत्सव में हिमाचली लोक गायक आर्य भरमौरी को किया जायेगा सम्मानित

कांगड़ा चम्बा उत्सव में हिमाचली लोक गायक आर्य भरमौरी...

हिमाचली डॉक्टर बाईकिंग भानू को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला के राशील...