विदेश भेजने के नाम पर बल्ह व सदर क्षेत्र से संबंधित 7 लोगों के साथ साढ़े 4 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी
मंडी- अजय सूर्या
विदेश भेजने के नाम पर बल्ह व सदर क्षेत्र से संबंधित 7 लोगों के साथ साढ़े 4 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना बल्ह क्षेत्र के तहत विपिन कुमार निवासी गांव बुराहली डाकघर घासणु तहसील बल्ह जिला मंडी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि बल्ह व सदर मंडी क्षेत्र के 7 व्यक्तियों रविंद्र कुमार, चतर सिंह, पुष्पराज, राजेंद्र सिंह, सूर्य और चंद्र मणि ने क्षेत्र के एक व्यक्ति रविंद्र सिंह उर्फ रिंकू निवासी डाकघर दसेहड़ा तहसील बल्ह के माध्यम से पटियाला पंजाब के एक एजेंट करतार सिंह को विदेश में नौकरी के लिए करीब साढ़े 4 लाख रुपए की राशि जमा करवाई थी।
लेकिन आज तक न तो संबंधित एजेंट द्वारा उन्हें विदेश भेजा गया है और न ही उन्हें पैसा वापस किया जा रहा है। पैसे लेने के बाद एजेंट पहले कई प्रकार की बहानेबाजी करता रहा। अब वह फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है।
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से उनका पैसा वापस करवाने तथा उनके साथ षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी करने में शामिल शातिरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि एएसपी मंडी अमित यादव ने की है।