बिजली बोर्ड में कार्यरत कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने पर अधिकारी के खिलाफ गरजी यूनियन

--Advertisement--

बिजली बोर्ड में कार्यरत कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने पर अधिकारी के खिलाफ गरजी यूनियन

चम्बा – भूषण गुरुंग

बिजली बोर्ड चंबा में कार्यरत कर्मचारी से बदसलूकी को लेकर हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने बोर्ड के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान बदसलूकी करने वाले अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इससे पहले अधिकारी के खिलाफ शिकायत पत्र बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता प्रवेश ठाकुर को सौंपा। साथ ही उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंपकर मामले के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने जिला प्रशासन और बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द इस अधिकारी को बदला जाए।

पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली बोर्ड कार्यालय में तैनात जेओए आईटी के पद पर कार्यरत कर्मचारी के साथ अधिकारी ने बदसलूकी की और दुर्व्यवहार किया। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। बहरहाल उन्होंने बताया कि इस अधिकारी का रवैया कर्मचारियों के प्रति सही नहीं है।

उन्होंने बताया कि बोर्ड के कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं लेकिन अधिकारी का इस तरह दुर्व्यवहार करना उनकी कार्यशैली को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि इस अधिकारी को तुरंत प्रभाव से बदला जाए।

ये रहे उपस्थित

प्रदर्शन के दौरान इकाई अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, सचिव प्रताप चौहान, राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार अनिल वर्मा, राज्य संयुक्त सचिव मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...