कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
विद्युत उपमंडल कोटला के अंतर्गत बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू करते हुए उप मंडल के भेडखडड गांव में घरेलू उपभोक्ता द्वारा बिजली चोरी का मामला पकड़ते हुए दोषी से 26947 रुपए जुर्माना वसूल किया। हाल में ही हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने सरकार के आदेशों के चलते प्रदेश भर में बिजली चोरी के खिलाफ जो कदम उठाया है उसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं।
इस क्रम में कई बिजली उपभोक्ताओं का चपेट में आना तय है। जो लोग इमानदारी से बिल भरते हैं उनमें खुशी की लहर है। तथा जो चोरी कर लूट मचाएं हैं उनके हाथ पांव ही नहीं फूले उन में हड़कंप मचा हुआ है। चर्चा है कि घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ बड़ी मछलियां भी बड़ा खेल खेल रही हैं। लोगों को उम्मीद है कि सब पर बराबर हाथ डाला जाएगा।
सहायक अभियंता कुंदन सिंह के बोल
सोमवार के औचक निरीक्षण में किए गए जुर्माने की सूचना विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता कुंदन सिंह ने देते हुए अगाह किया कि कोई भी उपभोक्ता बिजली चोरी करने से विभाग की नजरों से बच नहीं पाएगा और पकड़े गए दोषियों के साथ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।