
उपमंडल इंदौरा की पंचायत मलाहड़ी के वार्ड 5 में बिजली की झूलती तारे हादसे को न्योता दे रही है। खेतों से जमीन से मात्र 5-6 फुट की ऊंचाई पर ही गुजर रही हाइटेंशन बिजली की तारे हादसे को खुला निमंत्रण दे रही है। बार-बार विभाग की जानकारी में मामला लाने के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिए जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद विभाग किसी हादसे के इंतजार में है। गांव के किसानों ने झुके हुए तारों को दुरुस्त करवाने की मांग की है उनका कहना है की विभाग द्वारा झुकी हुई तारो को ऊंचा करने के लिए 2 साल पहले एक खंभा लगाया था पर 2 साल बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा तारो को खंबे के साथ नहीं जोड़ा गया।ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में वे विभाग को कई बार मौखिक रूप से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक बिजली के तारों को ठीक नहीं करवाया गया है।
