अतुल उनियाल, नरेंद्रनगर- टिहरी गढ़वाल
उत्तराखंड में बीते चार-पांच दिनों से काफी तेज बारिश हो रही है जिसके चलते मैदानी इलाकों में नदियां उफान पर है और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन कि काफी ज्यादा घटनाएं सामने आ रही है| उत्तराखंड में इस वर्ष बारिश का काफी तेज प्रकोप देखने को मिल रहा है मैदानी हो या पहाड़ी हर क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
आज सुबह-सुबह नेशनल हाईवे 58 मैं भारी बारिश से सड़क की गायब हो गई और आवाजाही ठप्प । नेशनल हाईवे टिहरी जिले के आगराखाल फकोट में सड़क ही हो गयी गायब । टिहरी जिले से गढ़वाल जाने वाले सारे नेशनल हाइवे बन्द हो चुके हैं जहाँ हाईवे सँख्या 58 फकोट में सड़क गायब हो गयी है यही रास्ता चार धाम यात्रा को जोड़ता है वही ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर शिवपुरी में सैकड़ो लोग कल शाम से फ़ँसे हैं।