नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
स्वास्थ्य खंड नगरोटा सुरियाँ के स्वास्थ्य उपकेंद्र स्पेल के अंतर्गत पंचायत बासा के आंगनबाड़ी केंद्र में डेंगू दिबस के मौके पर शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मधु कुमारी ने उपस्थित लोगों को डेंगू बीमारी के बारे में विस्तार से बताया।
सुभाष चंद ने बताया कि डेंगू बीमारी से हमें अपने आपको बचाना पड़ेगा क्योंकि गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छर के काटने से डेंगू हो सकता है। उन्होंने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है जिसकी बढ़ौतरी खड़े हुए साफ पानी में होती।
उन्होंने बताया कि अपने आस-पास साफ सफाई रखें और पानी इकट्ठा न होने दें। कूलर और गमलों का पानी प्रतिदिन बदले, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने ताकि मच्छरों के काटने से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि डेंगू के मुख्य लक्षण तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों या जोड़ो में दर्दे, आंखों में दर्द, जी मिचलना या उल्टी आना,त्वचा पर लाल चकते हों तो तुरंत अस्पताल में जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि गंभीर डेंगू मामले में नाक, मुँह, मसूड़ों से खून आना बहुत खतरनाक है ।
उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीज अपनी मर्जी से कभी भी एस्प्रिन, डिस्प्रिन, ब्रूफिन न लें क्योंकि यह दवाई खतरनाक हो सकती है और मरीज की जान भी जा सकती है।
सुभाष चंद ने कहा कि डेंगू के मरीज के शरीर मे प्लेटलेट्स का स्तर कम हो जाता है तो डेंगू होने पर जो दवाई खाए चिकित्सक की सलाह से ही खाएं और समय पर अस्पताल में इलाज करवाएं ।
इस मौके पर पर्यवेक्षक मधु कुमारी ने कहा कि डेंगू बीमारी के बारे में अपने आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें ताकि गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरों के काटने से बचा जा सके और इस बीमारी से लोगों को बचाया जा सके।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सी एच ओ ज्योति आशा कार्यकर्ता अनिता, रंजू, किरण, कमलेश, रामप्यारी, रीना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता, मनिता,अंजू, और रेखा और गांब बासा की बहुत सी महिलाऐं उपस्थित रहीं।