बाल विकास परियोजना मेहला के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 9 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

--Advertisement--

बाल विकास परियोजना मेहला के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 9 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, 30 दिसंबर तक करें आवेदन  :- राजेश राय 

चम्बा – भूषण गुरुंग

बाल विकास परियोजना अधिकारी मेहला, राजेश रॉय नें जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना मैहला के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा 6 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने हेतु पात्र एवं इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद आंगनबाड़ी केंद्र मझाटा ग्राम पंचायत सुनारा,
  • बंजल -1 ग्राम पंचायत कीड़ी तथा चलोगा ग्राम पंचायत अठलूईं में वहीं आंगनबाड़ी सहायिका के पद आंगनबाड़ी केंद्र सी ग्राम पंचायत उटीप,
  • अगाहर ग्राम पंचायत बलोठ,
  • ग्रोण्डी ग्राम पंचायत बलोठ ,
  • सादून ग्राम पंचायत ब्रेही,
  • कुडडनी ग्राम पंचायत मंगला
  • तथा बंदला ग्राम पंचायत बंदला में भरे जाने हैं।

इन पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी जो संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के फीडिंग एरिया (उप गांव) की सामान्य निवासी हों, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो (बारहवीं) पास हो।

उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसका प्रमाण तहसीलदार/नायब तहसीलदार/कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई आंगनबाड़ी सहायिका आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु आवेदन करती है तो उसके मानदेय को आय मानदंड में छूट प्रदान की जाएगी।

बाल विकास परियोजना अधिकारी नें बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार दिनांक 5 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे उपमंडलाधिकारी (ना०) चम्बा की अध्यक्षता में कार्यालय उपमंडलाधिकारी (ना०) चम्बा में आयोजित किए जाएंगे।

इच्छुक एवं पात्र महिला उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र साधारण कागज पर हिमाचली प्रमाण पत्र, आयु, शैक्षणिक योग्यता, वार्षिक पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, परिवार नकल तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, मेहला के कार्यालय में 30 दिसंबर 2025 तक जमा करवा सकती हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, मेहला कार्यालय से 9816688800 नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...