दियोटसिद्ध, सुभाष चंदेल
बाबा बालक तपोस्थली शाहतलाई मे व्यापारिओं की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गयी है I व्यापार मंडल तलाई के अध्यक्ष राजेश कौशल ने कहा की सरकार की और से लगाया गया कॅरोना कर्फ्यू अनुभवहीन है I
सरकार छोटे व्यापारिओं के साथ भेदभाव कर रही है सरकार को चाहिए की या पूर्ण लोकड़ाउन लगाये या सभी दुकानों को दो बजे तक का खुलने समय दिया जाये और दो बजे के बाद संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाये ताकि इस कॅरोना महामारी से बचाव हो और व्यापारी भी आर्थिक तौर पर कमजोर ना हो I
और बिना परमिशन किसी भी बाहन की अबाज़ाही ना हो I तभी इस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता हैI
गौरतलब है की भारत में बेकाबू कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के हर रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं सरकार कोरोना से निपटने के लिए अनेक नई पाबंदिया लगा रही हैंI
शायद ही कोई ऐसा दिन जाता होगा जब बिलासपुर जिला मे कोरोना वायरस से किसी व्यक्ति की मौत न हो रही हो, इसलिए लाकडाउन में पुलिस और प्रशासन प्रयास कर रहा है कि लोग घरों में सुरक्षित रहे,फिर भी लोग अपनी दुकानों के बाहर छुप छुप के सामान बेचते देखे जा रहे हैI