शाहपुर- नितिश पठानियां
जैसे जैसे फोरलेन का काम आगे बढ़ रहा है। बैसे बैसे बाजारों के दुकानदारों ओर सड़क के किनारे घरों के मालिको की चिंताएं बढ़ती जा रही है। आज द्रमन, शाहपुर, छतड़ी ओर स्थानीय लोगों का प्रतिनिधित्व मंडल द्रमन बाजार में स्थानीय कांग्रेस नेता एव प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया से मिला। प्रतिनिधित्व मंडल, द्रमन बाजार, शाहपुर बाजार, छतड़ी बाजार के दुकानदारों ने कहा कि ऐसी निर्दयी सरकार अपनी जिंदगी में कभी नही देखी जो अपने प्रदेश की जनता का दुख दर्द न समझें।
उनका कहना है कि आज द्रमन, शाहपुर, छतड़ी बाजार के दुकानदारो को लगभग 40-50 साल अपना ब्यापार करते हुए हो गया। हमारे परिवार का पालन पोषण इन्ही दुकानों से चलता आ रहा है। आज अचानक सरकार ने हमारी दुकानों को उजाड़ने का प्लान बना दिया। जिससे हम सभी दुकानदार बेघर हो जायँगे। ओर सरकार की तरफ से हम्हे कोई राहत मिलने की भी उमीद नही है।
पठानिया सभी दुकानदारों की बाते सुन कर हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि सरकार को इन सभी दुकानदारो की बात सुन कर फोरलेन की तरफ बढ़ना चाहिए। एक तरफ सरकार का नारा है कि सबका साथ सबका विकास और आज सरकार का ये नारा उल्टी दिशा में काम करने लगा है कि सबका विनाश सबका सत्यानाश ।
पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को प्रभावित फोरलेन लोगो की बात से पहले भी अबगत करवाया था लेकिन भाजपा सरकार को जनता की कोई चिंता नही है। आज इन दुकानदारों की चिंताएं बढ़ना बाजिब है। सरकार से यही उमीद है कि बाजार को खत्म न करके फोरलेन वनाने का कोई दूसरा विकल्प ढूंढा जाए। जिससे इन दुकानदारो की रोजी रोटी बची रहे। अन्यथा अगर सरकार ने इन दुकानदारो की मांगो पर गौर नही की तो आने बाले समय मे सड़कों पर उतर कर जम कर विरोध किया जाएगा।
इस मौके ब्यापार मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा, प्रधान करनैल चम्बयाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरनाम चम्बयाल, जगदीश सोनी, डॉक्टर गगन पठानिया, सरदार मोहिंदर सिंह, मूनु, मीतू, तारा चन्द, सतीश सोनी, रमन कुमार, विक्की, शिव कुमार, विक्रम सिंह राणा, सतीश कुमार, मोहिंदर सिंह, आदि अन्य बाजार के दुकानदार मोजूद थे