नूरपुर- देवांश राजपूत
नूरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पंचायत डन्नी के गांव मेहरका में आंगनबाड़ी केंद्र के पास खड़े 2 युवकों को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। उैक्त युवक सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर बातचीत कर रहे थे। इस हादसे में तीनों व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें मौके पर उपस्थित लोगों ने नूरपुर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान एक व्यक्ति की टांडा मेडिकल काॅलेज ले जाते वक्त मौत हो गई। बाइक चालक संजीव को टांडा से बुधवार को चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया गया है।
नूरपुर डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि मृतक का नाम मनोज निवासी मेहरका है, जिसके शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घायल संजीव की हालत गंभीर है जो चंडीगढ़ पीजीआई में उपचाराधीन है। मृतक मनोज विवाहित था, जिसका एक बच्चा भी है।
डीएसपी ने कहा कि यह मामला मनोज के साथी नसीब के बयान पर दर्ज किया गया है जो इस हादसे का गवाह है। नसीब के अनुसार बाइक चालक संजीव सड़क में रात को बिना लाइट तेज गति से चला जा रहा था। इस हादसे में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच नूरपुर थाना के अंतर्गत सदवां पुलिस चौकी प्रभारी की गठित टीम द्वारा की जा रही है।
बुधवार को मनोज के अंतिम संस्कार में वन मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व विधायक अजय महाजन व भाजपा नेता रणवीर निक्का भी शामिल हुए।