बहू ने लोहे की चारपाई से सास का सिर पटका, फिर बरसाए घूंसे, मौके पर गई जान
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में एक बहू ने अपनी सास के साथ इस कद्र मारपीट की कि इस घटना में सास की मौके पर ही मौत हो गई। माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत यह वारदात परात और चारपाई को लेकर उपजे विवाद के बाद सामने आई।
पुलिस के अनुसार इस मामले में गुलनाज व सादिका निवासी बंगाला बस्ती जगतपुर, डाकघर पुरुवाला तहसील पावंटा साहिब ने पुलिस को सूचना दी कि इनकी दादी बानो देवी को उनकी बड़ी बहू ने मारपीट कर उसे मार डाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसने मनीषा पत्नी तारा चंद निवासी पत्थर बंगाला बस्ती सूरजपुर डाकघर पुरुवाला तहसील पांवटा साहिब का बयान दर्ज किया।
पुलिस को दिए बयान में मनीषा ने बताया कि शुक्रवार करीब शाम 7 बजे जब बानो देवी अपनी झोंपड़ी के बाहर लोहे की चारपाई पर बैठी थी तो उसकी बड़ी बहू बोकडी उसके पास आई और कहने लगी कि तूने मेरे घर से परात क्यों ली। इस पर बानो देवी ने कहा कि परात उसकी छोटी बहू की है, जिस पर बोकडी देवी ने कहा कि अगर परात ली तो जिस चारपाई पर बैठी है, वह मेरी है। मेरी चारपाई दे दो।
इस पर बानो देवी ने कहा कि चारपाई उसे उसके बेटे ने दे रखी है। इस पर आरोपी बोकडी ने आवेश में आकर बानो देवी को बालों से पकड़ लिया और बानो देवी का सिर लोहे की चारपाई के किनारे पर जोर से मारा। इस पर बानो देवी नीचे मुंह के बल गिर गई, जिसके बाद बहू बोकडी ने घूंसों से बानो देवी की गर्दन व पीठ पर वार किए।
बानो देवी इस मारपीट से अचेत हो गई, जिसे उसकी बहू मनीषा व चांदनी ने उठाकर चारपाई पर लेटाया। ठीक से देखने पर पाया कि बानो देवी की इस मारपीट के बाद सांस चलना बंद हो गई थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर के बोल
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माजरा पुलिस थाना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है।