स्वारघाट, सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर विकासखंड स्वारघाट के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत री से बहादुर सिंह को प्रधान पद के लिए चुना गया है। बताते चलें कि पंजाब सीमा से सटे गांव मौडू से आजादी के बाद पहली बार प्रधान बनने पर गांव के लोगों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल है।
लोगों ने बताया कि उन्हें लगभग 70 साल के बाद इस गांव को प्रधान पद मिला है। गौरतलब है कि री पंचायत से बहादुर सिंह को 702 कल्पना शर्मा को 411 जगत राम को 84 निशा देवी को 88 अवतार सिंह को 194 मत पड़े।
नवनिर्वाचित प्रधान बहादुर सिंह का कहना है कि वह बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में सम्मान विकास करवाएंगे और अपनी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना है उनका मुख्य लक्ष्य होगा।