बिलासपुर – सुभाष चंदेल
पंजाब सीमा से सटी प्राईमरी हैल्थ सैंटर बहल में लगभग 1 महीने से चिकित्सक का पद खाली होने से क्षेत्र के लोंगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
लगभग 6 हजार की आबादी वाली ग्राम पंचायत कौडांवाली और बैहल के बाशिंदे प्राथमिक हैल्थ सैंटर में इलाज करवाने के लिये आते है और साथ में पंजाब क्षेत्र के लोग भी इस हस्पताल से स्वास्थ्य सेवायें प्राप्त करते है। लेकिन डाक्टर न होने लोगों को अन्य और प्राईवेट असपतालों में इलाज करवाने को मजबुर है।
सबसे ज्यादा मुश्किल मैडिकल करवाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को हो रही है। जिन्हे मैडिकल बनाने के लिऐ नैनादेवी बिलासपुर, स्वारघाट, नालागढ के अस्पतालों का रुख करना पड रहा है। जिससे उनका समय और पैसा बर्बाद हो रहा है लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द चिकित्सक का पद भरा जाऐ।
स्थानीय पंचायत के प्रधान प्रदीप ठाकुर, बहल पंचायत के प्रधान कर्मजीत कौर उप प्रधान हरपाल ठाकुर, भजन लाल ठाकुर, जगमोहन चौधरी, केवल करिषण चौधरी, बुध राम ठाकुर, प्रेम लाल, रुपेंद्र ठाकुर आदि ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से आग्रह किया है कि बैहल प्राथमिक हैल्थ सैंटर में चिकित्सक का पद जल्द से जल्द भरा जाये।