बहन निकली भाई की कातिल आशिक के साथ मिलकर की हत्या, शव बोरी में डालकर पटरी पर फेंका
पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू
पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर में 18 साल के रोहित की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी कलयुगी बहन ने ही की थी। आरोपी बहन ने अपने आशिक के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी बहन और उसका आशिक गिरफ्तार कर लिए गए है।
पंजाब के गुरदासपुर में सनसनी वारदात हुई है। यहां एक बहन ने अपने भाई की हत्या कर दी। चचरे भाई की हत्या के लिए आरोपी बहन ने अपने आशिक का सहारा लिया। दोनों ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। युवक की हत्या की घटना सोमवार की है।
गत दिन दीनानगर के गांव सीहोवाल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के शव मिला था। हालांकि इस हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक को मौत के घाट उतारने वाले कोई और नहीं बल्कि मृतक के चाचे की बेटी थी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या करने के बाद शव को खुर्द बुर्द करने के लिए रजबाहे के पास फेंक दिया था।
एसएसपी दयामा हरीश कुमार के बोल
एसएसपी दयामा हरीश कुमार ने बताया कि गत थाना दीनानगर की पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सीहोवाल के रजबाहे की पटरी पर बोरी में से 18 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। जांच करने पर पता चला कि यह शव रोहित कुमार निवासी गांव दाखला का है। बोरी को खोलने के बाद शरीर की जांच की गई तो सिर के पिछली तरफ चोट लगी हुई थी।