धर्मशाला – राजीव जस्वाल
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आते गांव में अपनी ही बहन के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस थाना नगरोटा बगवां से की गई है। यह गिरफ्तारी दुष्कर्म के बाद पीड़िता के नवजात बच्चे और आरोपी भाई के डीएनए के मिलान के बाद हुई है।
इस संदर्भ में पुलिस ने पहले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जानकारी के अनुसार धर्मशाला थाना के तहत आते गांव की एक युवती के गर्भवती होने के बाद अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जिस समय यह मामला दर्ज हुआ था, उस समय पीड़िता आठ माह की गर्भवती थी और उसकी दिमागी हालत भी खराब हो चुकी थी, इसके चलते वह कोई भी बयान देने की सूरत में नहीं थी।
वहीं, इसके बाद युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका डीएनए उसके भाई के डीएनए से भी मिलाया गया, जिसमें उसका मिलान हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को शनिवार को धर्मशाला में दंडाधिकारी बसंत लाल वर्मा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
इसकी पुष्टि करते हुए सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।