व्यूरो रिपोर्ट
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में मकरीड़ी के नजदीक बस-कार की टक्कर में कार सवार दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर पहुंचाया गया है। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। बस व कार चालक के बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई है।
घायलों की पहचान विनोद निवासी कपाह, रविकांत निवासी सनोर, धर्मपुर के रूप में हुई है। कार सवार दोनों धर्मपुर से जोगेंद्रनगर की ओर आ रहे थे तभी मकरीड़ी के नजदीक यह हादसा हो गया।
जोगेंद्रनगर पुलिस थाना के एएसआइ लाल चंद ने सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की।
थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद बस और कार की टक्कर से कार सवार दो लोगों को चोटें पहुची हैं जिन्हें पुलिस की निगरानी में उपचार दिलाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।