बल्ह के विधायक आपदा में रानीतिक रोटियां ना सेंके – यादविंद्र शर्मा

--Advertisement--

रिवालसर – अजय सूर्या 

बल्ह के विधायक इंद्र गाँधी अपनी घटिया राजनीति चमकाने के लिए आपदा में अवसर ढूंढ रहे है। यह बात कहते हुए जिला कांग्रेस मंडी के महामंत्री यादविंद्र शर्मा ने बताया कि विधायक को रिवालसर क्षेत्र में आपदा में उजड़े लोगो की सुध लेने के लिए दो हफ़्तों का समय लग गया। जब समय लग तो पीड़ित परिवारों की मदद करने के बजाए उन लोगो के जख्मो पर नमक छिड़क रहे है।

आपदा में दूसरा खाबु, द्रव्यास, सरध्वार में आपदा से पीड़ित लोगों के घरों में प्रशासन व स्थानीय लोगो ने मदद की और प्रशासन ने पीड़ित परिवार, जिनके मकानो को खतरा था, उन्हें सुरक्षित स्थानों में ठहरने का इंतजाम किया। जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार रिवालसर और उनकी टीम ने राहत राशि को पीड़ित परिवारो को उनके हाथ मे सौंपी।

विधायक बल्ह इंद्र गाँधी व जिला परिषद सदस्य अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए दो हफ़्तों के बाद क्षेत्र में आकर मात्र सेल्फी लेकर उल्टे सुलटे आरोप प्रशासन पर लगाकर अपनी राजीनीतिक रोटियां सेंक रहे है। हिमाचल में इस आपदा के समय जहाँ सभी लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मदद का हाथ बंटा रहे है। वही बल्ह के विधायक इंद्र गाँधी को मदद करना तो दूर दो हफ़्तों के बाद रिवालसर क्षेत्र की याद आई।

आपदा की इस घडी मे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु स्वम पीड़ितों के विच जाकर पीड़ितों की सहायता में जुटे है। मुख्यमंत्री स्वम प्रशासन से आपदा से पीड़ित परिवारों के देख रेख व प्रशासन द्वारा दी जा रही मदद की रिपोर्ट ले रहे है।

यादविंदर शर्मा ने विधायक को चेताते हुए कहा कि विधायक लोगो की मदद के लिए आगे आये न कि उल्टे सीधे आरोप लगाकर राजनीतिक रोटियां सेंके। अगर विधायक अपनी ओछी राजनीति से बाज नही आये तो जिला कांग्रेस पार्टी उनका घेराव कर सड़को पर उनके खिलाफ उतरेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...