बल्लाह ब्लाइंड मर्डर केस में 309 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, संदिग्धों के लाई डिटैक्टर टैस्ट की तैयारी

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

309 दिन पहले भवारना पुलिस थाना के अंतर्गत बल्लाह गांव में एक महिला की हत्या हुई थी। यह ब्लाइंड मर्डर केस पुलिस के लिए भी एक चुनौती बन चुका है। जानकारी के अनुसार पुलिस अब कुछ संदिग्धों के लाई डिटैक्टर टैस्ट करवाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस हेतु न्यायालय से अनुमति मांगी गई है।

इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए डीएनए तथा कैमिकल एनालिसिस के आधार पर पुलिस आगे बढ़ने का दावा कर रही है, ऐसे में अब तक दर्जनों लोगों के डीएनए की जांच पुलिस करवा चुकी है। पुलिस ने इस प्रकरण की गुत्थी सुलझाने के लिए स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम का गठन किया है।

पुलिस ने कई लोगों से अब तक पूछताछ की है तथा एक व्यक्ति को पुलिस ने इस प्रकरण में गिरफ्तार भी किया था परंतु कुछ ही दिनों बाद उसे न्यायालय ने डिस्चार्ज कर दिया था। पुलिस ने 3 महीने की अवधि में विक्टिम का प्रोफाइल तैयार किया है इसमें उसके संपर्क में आने वाले लोगों उसके आने-जाने के स्थान तथा परिवार के सदस्यों के बारे में पूरी जानकारी ली गई है ताकि इस हत्याकांड के पीछे जिन लोगों का हाथ है उन तक पहुंच बनाई जा सके।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक दर्जनों लोगों का डीएनए सैंपल लेकर उसका विश्लेषण करवाया है, वहीं कई और लोगों की सूची तैयार की गई है जिनका कैमिकल एनालिसिस तथा डीएनए प्रोफाइलिंग करवाई जाएगी, वहीं आवश्यकता पड़ने पर पुलिस ब्रेन मैपिंग तथा लाई डिटैक्टर टैस्ट भी करवा सकती है।

पुलिस द्वारा 10 बार स्पॉट विजिट कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया है। इस दौरान फोरैंसिक विशेषज्ञ, जिला पुलिस प्रमुख, विभिन्न विशेषज्ञ ने स्पॉट विकसित कर तथा सीन री-क्रिएट कर लीड प्राप्त करने का प्रयास किया है।

गला रेत कर की गई थी महिला की हत्या

बता दे कि 18 अप्रैल, 2024 को देर सायं कुसुम देवी का गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। उसका शव जंगल में पड़ा पाया गया था। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक पेपर कटर भी बरामद किया था। इस ब्लाइंड मर्डर केस को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर 27 जून, 2024 को गिरफ्तार किया था, परंतु इसकी संलिप्तता न पाए जाने पर उसे न्यायालय ने डिस्चार्ज कर दिया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि वारदात के दिन 3 लोग स्कूटी पर उक्त क्षेत्र में थे जिनमें से एक उक्त व्यक्ति भी था, परंतु मामले में उसकी संलिप्तता नहीं पाई गई।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चलती निजी बस पर पहाड़ी से गिरा मलबा, खाई में गिरने से बाल-बाल बची, दो यात्री घायल

चम्बा - भूषण गुरुंग हिमाचल प्रदेश के चंबा-तीसा मुख्य मार्ग...

तकनीकी विश्वविद्यालय में नियमित आधार पर भरे जाएंगे ये 33 पद, 22 मार्च तक करें आवेदन

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एक ऐतिहासिक...

अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में शिमला में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

शिमला - नितिश पठानियां देश भर के साथ शनिवार को...

एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 700 नई डीजल और इलेक्ट्रिक बसें, बैठक में लिया फैसला

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के...