मंडी – अजय सूर्या
शनिवार को राजकीय महाविद्यालय बलद्वाड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यतिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव पवन ठाकुर महासचिव ने शिरकत की।
मुख्यतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को विधिवत रूप से शुरभारभ किया प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार कोंडल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसमें महाविद्यालय में वर्ष भर होने वाली गतिविधियों एवं शैक्षिक उपलब्धियों आदि पर प्रकाश डाला गया।
मुख्यतिथि ने अपने संबोधन द्वारा विद्यार्थियों में शिक्षा खेलकूद तथा अन्य शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहन तथा प्रेरणा की भावना को विकसित किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।