बरसात से पहले ही घरों की पूरी सुरक्षा रखना जरूरी – अक्षय ठाकुर

--Advertisement--

बरसात में नदी नालों के करीब जाने से बचें लोग – अक्षय ठाकुर

शिमला – नितिश पठानियां

छात्र नेता अक्षय ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा की हम देखते है किस तरह से पिछले वर्ष बरसात अपने उग्र रूप में थी कहीं भूस्खलन तो कहीं बादल फट रहा था जिसके कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में तबाही से बहुत से प्रदेशवासियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा तो कहीं कई लोगो ने अपनी जान गवाई। प्रदेश के हर कोने में नदी एवं नाले अपने प्रखर रूप में थे।

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश में भारी वर्षा होने की आशंका है। अतः समस्त प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि बरसात शुरू होने से पहले ही अपने घरों के चारों तरफ अच्छे से पानी के निकासी के लिए नालिया बना लें एवं अगर पानी के निकासी के लिए बनाई गई कोई नाली कचरे से भरी पड़ी हो तो उसे भी बरसात शुरू होने से पहले ही साफ कर दें। ताकि बरसात के मौसम में बारिश का पानी नालियों से होकर नालो तक पहुंचे और नालों से नदियों में ताकि लोगो के घरों को कोई नुकसान न हो।

शहरी क्षेत्रों में लोगो द्वारा पानी के निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं किया जाता जिसके कारण ज्यादातर नुकसान शहरी क्षेत्रों में इमारतों के गिरने से होता है। पानी के निकासी के लिए नालियों के नहीं होने के वजह से पानी धरती सोख लेती है जिससे की वहां की मिट्टी में भारी नमी आजाती है और इसी के कारण से ऊपर बने घर, मकान एवं इमरते गिर जाती है।

अक्षय ठाकुर ने इसके साथ ही साथ कहा की लोगो को इस बरसात में नदी – नालों के करीब जाने से बचना चाहिए ताकि किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना न हो सके। इस वर्ष की बरसात भी अपने पहले चरण में शुरू होती नजर आ रही है। इसलिए इससे पहले की बरसात अपना उग्र रूप धारण करे प्रदेश की जनता को अपने एवं अपने घरों के बचाव के लिए सावधानियां बरतनी पड़ेगी।

जारीकर्ता

अक्षय ठाकुर छात्र नेता हि प्र विश्वविद्यालय शिमला
8219729329

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...