कीरतपुर साहिब, सुभाष
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से सटे पंजाब राज्य के कस्बा कीरतपुर साहिब में शिवरात्रि पर विशेष शोभायात्रा निकाली जाती है ।
इस शोभायात्रा में माधव बाबा आर्ट ग्रुप की तरफ से विशेष झांकियां निकाली गई और उस से अगले दिन फुलवार प्रसाद बनाया जाता है ।
रात को चार पहर की पूजा की जाती है और भंडारे का आयोजन किया जाता है। पूर्ण आहुति के बाद भंडारे की सेवा की जाती है ।
भंडारे में हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध पकवान हिमाचली धाम बनाई जाती है और संगत को प्रसाद ग्रहण कराया जाता है