बग्गा/कुठेड़ – महेंद्र सिंह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ SMC का गठन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ की विद्यालय प्रबंधन समिति की सत्र 2025-26 की प्रथम सामान्य सभा का आयोजन प्रधानाचार्य उज्ज्वल सिंह धीमान की अध्यक्षता में किया गया।
इस बैठक में सर्वप्रथम पिछले सत्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया तथा दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के बहुत बढ़िया परिणाम को लेकर शुभकामनाएँ दी गयी। बोर्ड की बारहवी कक्षा कि मेरिट सूची में वेदिका राणा द्वारा नवाँ स्थान प्राप्त करने पर अभिभावकों द्वारा अध्यापकों का विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया।
इसके पश्चात नयी कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया, इसमें बबीता देवी को अध्यक्ष चुना गया। कुल सोलह सदस्यों का कार्यकारिणी के लिए चयन किया गया। इनमें चार पुरुष और ग्यारह महिला सदस्य हैं।