बीबीएन – रजनीश ठाकुर
बद्दी में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला देर रात 11 बजे का है। जब डॉक्टर रेडी फार्मा कंपनी से वर्करों को लेकर एक निजी बस बद्दी की तरफ आ रही थी तो अचानक बस अनियंत्रित होकर लक्कड़ पुल के नीचे जा गिरी, जिसमें कुल 7 लोग सवार थे।
इस हादसे में ड्राइवर सहित 4 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी कर्मचारियों को बस से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।
डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने बताया कि रात तकरीबन 11 बजे थाना बरोटीवाला मे सूचना मिली कि बद्दी के लक्कड़ पुल के समीप एक बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला और ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। हादसे के संदर्भ में आगामी कार्रवाई की जा रही है।