26 अप्रैल 2023 को बद्दी पुलिस द्वारा अवैध मामलों में कार्रवाई की खबरें
बद्दी – रजनीश ठाकुर
बद्दी में अवैध शराब बरामद मामला दर्ज
दिनांक 25/04/2023 को पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत स0उ0नि0 लखवीर सिहं अन्वेष्णाधिकारी थाना बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नरेश शर्मा पुत्र श्री भैरो प्रसाद शर्मा निवासी उत्तर प्रदेश के कब्जे से मुकाम बलद में 9,000 मिलि लीटर देसी शराब बरामद की गई ।
जिस पर पुलिस थाना बद्दी में धारा 39(1)ए आबकारी अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
बद्दी पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटरवाहन अधिनियम के तहत 224 चालान किये।
बददी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों पर कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 20 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 3,000/- रूपये जुर्माना किया गया है।
बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बरोटीवाला में कुल 2 चालान किये जिनमें कुल 11,000/- रुपए जुर्माना किया गया है।