बद्दी की अरोमा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक के बाद एक हो रहे ब्लास्ट, छत पर फंसे कई कर्मचारी, 3 महिलाएं छत से कूदी

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला की अरोमा फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। कम्‍पनी के कई कर्मचारी जान बचाने के लिए कम्‍पनी की छत पर पहुंचे। भयानक आगकी लपटों के चलते काफी कर्मचारी अभी भी छत पर ही फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक कम्‍पनी केमिकल बनाती है। केमिकल में आग लगने से आग काफी अधिक फैल चुकी है।

लगातार हो रहे ब्‍लास्‍ट 

दो घंटों से आग पर काबू नहीं पाया गया है। अब भी लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी की मौत की जानकारी नहीं है। वहीं कुछ लोगों को अस्पताल भेजा गया है। साथ ही पास लगती बाकी कम्‍पनियों को भी खाली करवा दिया गया है।

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ

वहीं कम्पनी में 80 से 90 कर्मचारी नियमित आते हैं। सभी बाहर आ गए थे या नहीं अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं कर पाया है। मौके पर अब एनडीआरएफ की टीम पहुंची है। एसडीएम, तहसीलदार सहित एसपी व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

लोगों ने छलांग लगाकर बचाई जान

यहां प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कम्‍पनी में 100 के करीब कर्मचारी अंदर थे, लेकिन बाहर जख्मी हालत में 10 के करीब ही निकले हैं। कुछ लोगों ने छलांग लगाकर जान बचाई है। हादसे में कुछ की जान जाने की संभावना भी अब लग रही है। पुलिस ने कम्‍पनी के अधिकारियों को भी थाना में तलब कर लिया है।

अस्‍पताल में भर्ती घायल लोग

हादसे के बाद अस्पताल में बहुत लोग भर्ती हुए हैं। कुछ ने जान बचाने के लिए छलांग लगाई तो कई फेक्चर आ गए हैं। इस हादसे की चपेट में आये कर्मी व घायल हुए लोग अधिकतर 18 से 25 साल की उम्र के हैं। यह अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के चंदौली के अलग अलग गांव के निवासी हैं।

रेस्क्यू की गई महिला ने क्या बताया

फैक्ट्री से रेस्क्यू की गई एक महिला ने बताया कि साठ के करीब लेबर काम करती थी। वह ठेके पर काम करती है और आग लगने के बाद खिड़की तोड़कर कूद गए थे। एक अन्य महिला को भी रेस्क्यू किया गया है। वह भी फैक्ट्री से कूदी थी. अस्पताल में दोनों को भर्ती किया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...