नूरपुर – सवर्ण राणा
दो महीने से पूरी तरह यातायात के लिए बन्द चक्की पुल आखिर कार दोपहिया वाहनों के लिए आज से खुल गया है। एसडीएम नूरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 15 से 20 दिनों में लाइट व्हीकल्स को भी पुल से गुजरने की अनुमति दे दी जाएगी।
पिछले लगभग दो महीनों से यह पुल पुरी तरह से बन्द था और वाहन चालकों को वाया भदरोया लम्बा व जर्जर रास्ता तय कर पठानकोट अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा था। आज दोपहिया वाहनों के लिए इस पुल को खोल दिया गया।
वहीं एसडीएम नूरपुर गुरसिमर ने बताया कि बरसात का मौसम अब लगभग समाप्त हो चुका है और बहुत जल्द 15 से बीस दिनों तक इस पुल को हल्के चौपहिया वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा। इस सम्बंध में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों द्वारा इस सम्बंध में ज्ञापन सौंप जा रहे थे।
आखिरकार आज कम से कम दोपहिया वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है जो रोज़मर्रा के कार्यों के लिए पठानकोट का रुख करते थे।
गौरतलब है कि भारी बरसात में पानी के तेज बहाव के कारण पुल के पिलर नंबर 1 और पिलर नंबर 2 को भारी क्षति पहुंची थी।जिस कारण इस पुल को पूरी तरह बंद कर दिया गया था।