मंडी – अजय सूर्या
सीसीआईडी के स्टेट ऑफिसर सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सैज में आजकल छोटे छोटे बच्चों के सर पर गैंगस्टर बनने का भूत सवार है। बच्चों ने पहले गिरोह को अपनाना शुरू कर दिया है। जो लडाई जैसी गतिविधियों में लिप्त हो रहे बच्चों ने अपने अपने गिरोह को नाम दे रखे हैं।
जिसमें विच्छु गैंग,बम्बू गैंग, सुपरमैन गैंग नाम से बना रखे है और सारे बच्चे 18 साल से कम उम्र के है व पिछले आठ दिनों से जगह -जगह पर लडाई करते रहते है। जिसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लडाई की विडियो अपलोड करते है और दूसरे बच्चों को गैंग का नाम बता कर उन्हें डराते धमकाते रहते है। इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड रहा है।
सीसीआईडी स्टेट ऑफिसर सुरेन्द्र कुमार ने सरकार से जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की मांग की है और बच्चों के द्वारा इंस्टाग्राम पर गैंग के नाम से अकाऊट बनाए गए हैं उनको भी बंद करवाया जाए।