हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट
लाहौल घाटी में इन दिनों बर्फ की चादर बिछी हुई है, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। भारी संख्या में पर्यटक बर्फ का आनंद लेने घाटी का रुख कर रहे हैं। वहीं हिमाचल पुलिस भी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए दिन रात ड्यूटी पर जुटी ही है। बर्फीले रास्तों पर पुलिस न केवल पर्यटकों को सुरक्षित रास्ता दिखा रही है, बल्कि बर्फ में फंसी गाड़ियों को धक्का देकर बाहर निकालने में भी मदद कर रही है।
हाल ही में लाहौल घाटी में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एक पर्यटक ने होटल का बिल चुकाए बिना निकलने की कोशिश की। पर्यटक अपनी गाड़ी में बैठकर होटल से भाग गया था। होटल मालिक ने यह मामला पुलिस को रिपोर्ट किया।
नॉर्थ पोर्टल पर तैनात पुलिसकर्मी हिम्मत सिंह ने तत्परता दिखाते हुए पर्यटकों की गाड़ी को अटल टनल के पास डिटेन कर लिया। जब तक पर्यटक ने ऑनलाइन होटल मालिक को बकाया किराया नहीं भेजा, तब तक उनकी गाड़ी को टनल से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। किराया चुकाने के बाद ही गाड़ी को जाने दिया गया।
एसपी मयंक चौधरी के बोल
लाहौल स्पीति के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि घूमने-फिरने के दौरान अनुशासन और कानून का पालन बेहद जरूरी है। स्थानीय लोगों और सेवा प्रदाताओं के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार करना चाहिए। इस तरह की घटनाएं न केवल पर्यटकों की छवि खराब करती हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी असुविधा पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा के लिए 24 X 7 तत्पर है।