
नालागढ़, सुभाष चंदेल
बगलैहड़ पंचायत में हुआ प्रधान पद के लिए नामांकित महिला कैंडिडेट पर जानलेवा हमला।अज्ञात आरोपियों द्वारा आज दोपहर 11:50 से 12:15 के बीच महिला कैंडिडेट प्रधान पद उम्मीदवार मीना कुमारी के घर के बेहद करीब दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नकाबपोश व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार थे एकाएक उन्होंने प्रधान पद उम्मीदवार मीना कुमारी पर जानलेवा हमला किया और फरार हो गए इस हमले में उनको गंभीर रूप से चोटें आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और मेडिकल के लिए उन्हें नालागढ़ सिविल हस्पताल में लाया गया। मौजूदा पंचायत प्रधान किरण भल्ला द्वारा बताया गया गया कि यदि इस तरह की घटनाएं होती रही तो चुनाव को रद्द करने की प्रशासन से मांग करते है उन्होंने कहा दोषियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। पूर्व प्रधान राज कुमार भल्ला द्वारा बताया गया कि दोषियो को जल्द से जल्द प्रशासन गिरफ्त में ले और कड़ी सजा दी जाए।
भाजपा मण्डल महामंत्री और पंचायत से प्रधान पद के उम्मीदवार मनोहर ठाकुर ने कहा कि ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और समाज और क्षेत्र के लिए बेहद शर्मनाक भी है इस तरह की घटना से समाज का आपसी सौहार्द खराब हो रहा है और पंचायत में दहशत का माहौल बन गया है मनोहर ठाकुर ने कहा कि यदि ये घटना चुनावी रंजिश के चलते पाई जाती है तो प्रशासन से अपील की की चुनाव रदद् होने चाहिए और पहले मामले की गहराई से तफ्तीश करके आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
