
धर्मशाला, राजीव जसबाल
कोरोना काल में बगली पीएचसी सैकड़ों लोगों की सेहत का जिम्मा संभाले हुए है। इस प्राइमरी हैल्थ सेंटर में कोरोना टैस्ट के अलावा वैक्सीनेशन भी चल रही है। इस स्वास्थ्य केंद्र में पांच बिस्तर की सुविधा भी है। लेकिन यहां आक्सीजन के सिलेंडर नहीं हैं। इस मसले पर बगली पंचायत ने जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि जल्द यहां आक्सीजन के कुछ सिर्लेंडर भेजे जाएं।
आक्सीजन मिलने से जहां मरीजों को नजदीक ही सेवाएं मिल जाएंगी, वहीं कांगड़ा, धर्मशाला और टांडा जैसे अस्पतालों का भी प्रेशर कम होगा। पंचायत प्रधान शालिनी चौधरी, उपप्रधान संदीप आशु ने बताया कि बगली में अभी साठ से ज्यादा कोरोना केस हैं। इसी तरह कंद्रेहड़ और घणा में भी कोरोना संक्रमित हैं। ऐसे में इस पीएचसी में आक्सीजन होना बेहद जरूरी है।
इसके अलावा क्षेत्र में कोरेाना काल के दौरान एक एंबुलेंस का भी इंतजाम होना चाहिए,ताकि गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुुंचाया जाए। इस मांग का घणा और कंद्रेहड़ पंचायतों ने भी समर्थन किया है।
लोगों ने उम्मीद जताई है कि मुश्किल की इस घड़ी में उपायुक्त राकेश प्रजापति जल्द उचित फैसला लेंगे और इन पंचायतों के लिए एंबुलेंस और आक्सीजन की व्यवस्था करेंगे।
