31 साल आठ माह सेवा करने के उपरांत हुए सेवानिवृत।
राजा का तालाब – अनिल शर्मा
उपमंडल नूरपुर के अधीन गारन निवासी बख्शी राम शिक्षा विभाग में 31साल आठ माह सेवा करने के उपरांत सेवानिवृत हो गए। बक्शी राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में बतौर लैब अटेंडेंट कार्यरत थे तथा सोमवार को सेवानिवृत हो गए।
स्कूल प्रिंसिपल इंद्र सिंह सहित स्टाफ द्वारा उनको विदाई दी गई तथा स्कूल की तरफ से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।