बकलोह- भूषण गुरूंग
आज से ठीक 2 दिन बाद रविबार को पुरे भारत वर्ष और विदेशो में रहने वाले लोग राखी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनायागे। जिसे रक्षा बंधन के त्यौहार के नाम से जाना जाता है। इस दिन बहने अपने भाईयो के कलाईयो में इनकी रक्षा के लिए राखी बाधेगे।और उनकी लंबी उम्र की कामनायें करेगे।
इन दिनों बकलोह के आसपास के क्षेत्रों मे राखी के त्यौहार के लिए दुकाने सजाई गई है। जब इस बाबत ककीरा को सबसे बड़े शो रूम के मालिक देविंदर राज महाजन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके दुकान में 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक कि राखियां मौजूद है। और ये राखियां दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और अन्य राज्यों से 3 माह पहले ही मगवा ली जाती है।
वही मिठाइयों की दुकानों मे भी आजकल ज्यादा तर डब्बा पैक मिठाईया जैसे गुलाव जामुन,रस मलाई, पतिसा ,लड्डू,काजू कतरी आदि मिठाइयों की भरमार है।और लोग इसे ख़रीदने के लिये हर दुकानों मे भीड़ दिखाई नज़र आती आ रही है।