बकलोह – भूषण गुरुंग
कल रात को बकलोह केआसपास के क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी की काफी धूम रही। ककीरा स्वामी हरिगिरि महाराज के प्राचीन शिव मंदिर मे स्वामी के भक्तों के द्वारा सुबह पंडित नवींन की अगुवाई मे भगवान कृष्ण की मूर्ति को जल विशेक करवा कर पूरी तरह से शृंगार कर के डोली में रखा गया।
रात भर भजन कीर्तन का ऐसा दौर चला कि रात 12 बजने का पता ही नही चला। ठीक रात के 12 बजे कृष्ण जन्म के बाद डोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया गया। साथ ही खूब पटाके छोड़े गए, साथ ही बकलोह के आसपास के मंदिरों मे भी खूब धूम रही।
चिलामा के ठाकुर मंदिर में केहला गॉव, बकलोह, कुमलाड़ी और कालूगंज के शिव मंदिर में भी सुबह तक स्थानीय लोग राधे राधे राधे वरसाने वाली राधे के भजनों में झूमते नज़र आए। सुबह आरती के बाद सभी अपने अपने घरों को चल दिए। आज सुबह पूरे ढोल नगाड़ों के साथ भगवान कृष्ण की शोभा यात्रा निकली गई।