धर्मशाला – राजीव जस्वाल
महंगाई बेलगाम हो गई है और इसका असर दिखने लगा है। बकरे के मीट में प्रति किलो पच्चास रुपये अधिक की वसूली दुकानदार कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है, जिसमें बकरे के मीट का मूल्य पचास रुपये बढ़ा दिया गया हो। बकरे का मीट बेचने वालों ने खुद ही पचास रुपये का अतिरिक्त मूल्य बढ़ा दिया है।
बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न खाद्य वस्तुओं को बेचने के लिए मूल्य सूची जारी की थी, यह मूल्य सूची सिर्फ और सिर्फ 31 मार्च तक लागू थी। ऐसे में पहली अप्रैल से कोई सूची जारी न हो पाने के कारण बकरा मीट विक्रेताओं ने मीट के मूल्य बढ़ा दिए हैं।
वहीं मुर्गा बेचने वालों ने भी मुर्गा मीट का मूल्य अपनी मर्जी से बढ़ा दिया है। ऐसे में जहां ग्राहकों को अतिरिक्त भार झेलना पड़ रहा है वहीं बढ़े हुए मूल्यों ने मीट खाने की इच्छा रखने वाले लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। वहीं मनमाने दामों पर विभाग की ओर से कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही।
यह बोले जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक
खाद्य वस्तुओं के मूल्य की सूची 31 मार्च तक थी, अभी नई सूची जारी नहीं हुई है। जल्द ही प्रशासन की ओर से नई सूची जारी होगी। अतिरिक्त पैसे वसूलने वालों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा।