बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में पुलिस ने उस गाड़ी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल शूटर ने भागने में किया था। हमले के दाैरान मौके पर 12 नहीं, करीब 22 से 24 राउंड फायरिंग हुई। सूचना के अनुसार गोलियां चलाने वाले आरोपियों की संख्या चार है।

बताया जा रहा है कि शूटर गोलीकांड को अंजाम देने के बाद मंडी, कुल्लू की तरफ भागे हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी जिला पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इसी मामले को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर बिलासपुर परिधि गृह में प्रेस वार्ता भी करने जा रहे हैं।

आईजीएमसी में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूछा बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम

गोली लगने से घायल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं। शनिवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अस्पताल पहुंचकर बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम पूछा। मंत्री ने उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की है। वहीं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

ये है मामला

बता दें कि होली पर्व पर शुक्रवार को बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी थीं। वारदात उस समय हुई जब बंबर बिलासपुर में अपने आवास पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर आए और बंदूक से उन पर गोलियां चला दीं।

गोली लगने से पूर्व विधायक, उनका पीएसओ घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूर्व विधायक आईजीएमसी शिमला में भर्ती है। बंबर ठाकुर को टांग में गोली लगी है। उधर, बंबर ठाकुर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें हमलावरों भी दिख रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...