ज्वाली – व्यूरो रिपोर्ट
उपमंडल ज्वाली के अधीन आने वाली पंचायत सिद्धपुरघाड के वार्ड नंबर 5 के एक ही समुदाय ने बडूखर के दूसरे बंगाली समुदाय पर डंडों, गंडासियों, तलवारों और कई तरह के हथियारों से खूनी झड़प होने का मामला पिछले कल खुब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।
बताते चलें कि सिद्धपुरघाड निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि 26 सितंबर को बडूखर निवासी ने अपने दंगल के लिए आमंत्रित किया था और मैं अपने साथियों के साथ वहां गया था।
दंगल में ही बंगाली समुदाय के रवि कुमार सोहर निवासी, काका कुमार, शिबू धाव, पवन कुमार, घेटा, रोहित धाव, राहुल धाव, विकी कुमार गगथं ने मेरे ऊपर अपनी गैंग के साथ अचानक गंडासियों, तलवारों और डंडों से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
वही पीड़ित कृष्ण कुमार और उसकी वहन ने यह बताया कि बडूखर बंगाली समुदाय रवि कुमार अक्सर भांग और चिट्टे जैसे नशे के कारोबार में संलिप्त हैं जो कि अक्सर लुधियाना, जालंधर और जसूर में नशें का व्यापार धड़ल्ले से कर रहे हैं।
वहीं पीड़ित कृष्ण कुमार और उसके परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि रवि कुमार के विरुद्ध सख्त से सख्त कारवाई की जाए ताकि हमारी युवा पीढ़ी सुरक्षित रह सके।