आंवल ठेहडू, शिवू ठाकुर
उपमंडल कोटला के अंतर्गत पंचायत आंवल ठेहडू में 28 जनवरी गांव वढीण में फोरेस्ट मेनेजमेंट सिक्योरटी की कार्य कारणी का चुनाव गांव वढीण में सम्मपन हुआ । जिसमें महासू को सर्व सम्मति से प्रधान चुना गया ।
इसके अतिरिक्त कुछ 15सदसयो की कार्य कारणी के सदस्य का भी चुनाव हुआ श्री ईश्वर दास वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ हिमाचल प्रदेश फोरेस्ट इको कलाई मेट प्रूफिग प्रोजैक्ट की ओर से सर्व ऐस. के. वसिष्ठ मनोहर लाल प्रोजेक्ट स्पोट में भी उपस्थित रहे। EC का चुनाव सर्व सम्मति से वढीण में शांति से हुआ।