फोरलेन प्रभावितों को 337 करोड़ मुआवजा राशि वितरित

--Advertisement--

प्रशासन ने बांटी राशि, लंबित मामलों की 22 करोड़ सात लाख की बनवाई तीन एफडीआर

नूरपुर – स्वर्ण राणा

प्रदेश की आर्थिकी को रफ्तार देने के साथ.साथ लोगों को जल्द व सुरक्षित अपने गतंव्य तक पहुंचाने के लिए उपमंडल नूरपुर के तहत बन रहे महत्त्वाकांक्षी फोरलेन सडक़ मार्ग के निर्माण कार्य को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने को लेकर नूरपुर प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है और फोरलेन प्रभावितों को जमीनों, भवनों व पेड़ों आदि की लगभग 337 करोड़ पांच लाख 42 हजार 453 रुपए की मुआवजा राशि वितरित कर दी है ।

इस मुआवजा राशि को आबंटित करने की प्रक्रिया में नूरपुर प्रशासन लगभग समापन की ओर पहुंच रहा है। उपमंडल नूरपुर के तहत बन रही फोरलेन सडक़ मार्ग परियोजना के तहत प्रशासन को फोरलेन प्रभावितों को जमीनएभवन व पेड़ों आदि के लगभग 340 करोड़ 54 लाख रुपए मुआवजा राशी के तौर पर आबंटित करने है जिसमें प्रशासन ने लगभग 337 करोड़ पांच लाख 42 हजार 453 रुपए आबंटित किए है।

नूरपुर प्रशासन ने फोरलेन प्रभावित लोगों में वितरित की गई इस मुआवजा राशि में 160 करोड़ 98 लाख 72 हजार 899 रुपए जमीन के और 152 करोड़ 31 लाख 22 हजार 877 रुपए भवनों के तथा एक करोड़ 67 लाख 70 हजार 667 रुपए पेड़-पौधों के है।

उपमंडल नूरपुर के तहत कंडवाल के चक्की खड्ड से लेकर भेडखड्ड तक 28 किमी. लंबा फोरलेन सडक़ बन रह है। इसमें उपमंडल नूरपुर के 31 मुहाल के लगभग 39 सौ परिवार प्रभावित हुए है। इन परिवारों की इस फोरलेन सडक़ मार्ग में जमीनें एभवन व पेड़ आदि आए है जिनका प्रशासन प्रभावित लोगों को मुआवजा आबंटित कर रहा है।

समाधान होते ही पात्रों को मिलेगी राशि

प्रशासन ने जिन मामलों का अभी निपटारा होना है या न्यायालयों में लंबित है, उनमें लगभग 22 करोड़ सात लाख 76 हजार दस रुपए की तीन एफडीआर बनवाई है, ताकि इन मामलों का समाधान होते ही उन्हें पात्र प्रभावितों में वितरित किया जा सके।

इनमें एक एफडीआर न्याजपुर की जमीन की करवाई है, जिसमे लगभग 16 करोड़ 71 लाख 60 हजार 572 रुपए है और दूसरी एफडीआर लगभग 2 करोड़ 11लाख 45 हजार 470 रुपए और तीसरी एफडीआर कोर्ट में विचाराधीन मामलों की है जिसमे जमीन व भवन दोनों शामिल है जिसमें लगभग 3 करोड़ 24 लाख 69 हजार 968 रुपए है।

मुआवजा राशि को कार्यालय में आकर करें सपंर्क

एसडीएम नूरपुर ने फोरलेन प्रभावित लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को मुआवजा राशि नहीं मिली है वह कार्यालय में आकर अपनी मुआवजा राशि प्राप्त कर सकता है। प्रशासन शेष बची लगभग साढ़े तीन करोड़ की मुआवजा राशि के आबंटन को जल्द पूरा करने का भरसक प्रयास कर रहा है।

अब शेष बची मुआवजा राशि के भुगतान कसको पात्र व्यक्तियों के सामने न आने से प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि मुआवजा राशि सही व्यक्ति को ही मिलें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...