फतेहपुर – अनिल शर्मा
मंगलबार को राम लीला मैदान फतेहपुर में मुख्यमंत्री की जनसभा दौरान चोरों ने अपना करतब दिखाते हुए किसी की जेब से मोबाईल चुरा लिया तो किसी जेब से नगदी निकाल ली, लेकिन हैरानी इस बात की है कि काफी संख्या में तैनात पुलिस बल का डर भी चोरों को न रोक सका।
मंझार निबासी निर्मल सिंह ने बताया जनसभा दौरान उनकी जेब से 25 हजार की नगदी चोरों द्वारा निकाल ली गई। वहीं फतेहपुर के बलबान सिंह ने बताया उनकी जेब से 2800 रु गायब हुआ है। वहीं बताया दो -तीन मोबाईंल भी चोरी हुए हैं। बताया चोरियों के बारे में पुलिस को भी सूचित किया जा चुका है।